Ravi Shastri , Former Indian all-rounder will also apply for Head coach's job | वनइंडिया हिंदी

2017-06-27 2

Former all-rounder Ravi Shastri is all set to appy for India head coach job and if a medi report is to be believed, he is "favourite" to get the nod from the BCCI. According to a report, Shastri will apply for the job. Recently, BCCI reopened the process to find India's next head coach following the resignation of Anil Kumble.


अनिल कुंबले द्वारा भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद नए कोच की तलाश जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व आलराउंडर रवि शास्त्री भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए तैयार हैं। सूत्रों के मुताबिक कोच के रूप में शास्त्री कप्तान विराट कोहली की भी पसंद हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण से कोच पद की दौड़ में शास्त्री का नाम शामिल करने का अनुरोध किया था।